Webinar Held At Ambala Sanatan Dharam College : अंबाला के कैंट स्थित सनातन धर्म कॉलेज में आयोजित हुआ वैबीनार, कई बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

Webinar Held At Ambala Sanatan Dharam College : अंबाला के कैंट स्थित सनातन धर्म कॉलेज में आयोजित हुआ वैबीनार, कई बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली : हरियाणा के अंबाला कैंट  में स्थत सनातन धर्म कॉलेज में आज वेबीनार आयोजित हुआ. उस वेबीनार के जरिए भारतीय समाज एवं राजनीति के समकालीन प्रवृत्तियों पर चर्चा की गई. वहीं  चर्चा में मुख्य वक्तारामजी लाल रहे. बता दें कि, रामजी लाल एक सोशल साइंटिस्ट है, साथ ही वेबीनार में कई बड़े मुद्दे उठाए गए है.

आपको बता दें कि, हरियाणा के अंबाला कैंट में स्थित सनातन धर्म कॉलेज में आज वेबीनार आयोजित हुआ. उस वेबीनार में कई ऐसे मुद्दे उठाए गए है,  जिसका असर समाज पर व्यांपक स्तर पर पड़ रहा है. वहीं चर्चा के दौरान राजनीतिक विचारधारा में गिरावट को उठाया गया है, तो साथ ही शिक्षा के राजनीतिकरण पर भी फोकस रहा.

वहीं, गठबंधन की राजनीति चुनाव से पहले और चुनाव के बाद इस पर भी दिग्गजों ने अपनी राय रखी गई. महिलाओं के प्रति बढ़ते हादसे,पक्ष विपक्ष की राजनीति के बीच पिसती जनता, हवाई जहाज में चलने वाले और हवाई चप्पल पहनने वालों के बीच बढ़ती खाई भी वेबीनार में चर्चा का मुख्य, केंद्र बिन्दु रहा.

Leave a comment