अपने नए शो के साथ जलवे बिखेरेंगी मलाइका, मूविंग इन विद मलाइका का प्रोमो किया जारी

अपने नए शो के साथ जलवे बिखेरेंगी मलाइका, मूविंग इन विद मलाइका का प्रोमो किया जारी

नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मालाइका अरोड़ा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं अदाकारा के सोशस मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहती है। जहां एक तरफ मलाइका अरोड़ां के अपकमिंग वेब शो मूविंग इन विद मलाइका का आखिरकार एक और प्रोमो सामने आई है। वहीं दूसरी ओर आज मेकर्स ने शो के नए प्रोमो को जारी कर मलाइका के दिलकश अंदाज से दर्शकों को एक बार फिर रूबरू करवाया है।

बता दें कि प्रोमो में पहले मलाइका को टॉप फीमेल एक्ट्रेस के रूप में परिचय कराया जात है, लेकिन वो मलाइका आपत्ति जताती है और कहती है हुउसफुल 2 फिल्म देखी है ना। इसके बाद फिर से होस्ट उनके अलग-अलग नामों से परिचय करवाते है लेकिन फिर आपत्ति जताती है। वीडियो के अंत में खुद ही अपे बारे में लोगों को रूबरू करवाना पसंद करती है औऱ कहती है ये रियलिटी शो है तो इसके बारे में रियल बताओ। इसके बाद वह एक करके बताती है। वीडियो में मलाइका का अंदाज देखते ही बन रहा है। लेटेस्ट प्रोमो में मलाइका एक ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं, जिसमें वह यह बताती दिख रही हैं कि कैसे प्रशंसकों और दर्शकों को उनके जीवन में एक झलक देखने को मिलेगी।

इसके अलावा चकाचौंध भरे मनोरंजन से भरपूर इस शानदार सीरीज की ऑन एयर डेट के करीब आने के साथ ही प्रशंसक शो लेकर अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे है। इस रोमांचक सीरीज में उनके दोस्तों और परिवार से कई मेंबर्स गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे जो मलाइका की पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब देंगे।

Leave a comment