
Delhi Weather: बीते कई दिनों में राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। साथ ही तापमान में कमी दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग अगले चार-पांच दिनों में लगातार बारिश का अलर्ट जा किया है। यानी शनिवार और रविवार को बारिश होने की वजह से आपका वीकेंड खुशनुमा रहेगा।
मौसम विभाग से जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुतबिक, राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी राजधानी के विभिन्न हिस्सों में वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी ने 10 से 12 अगस्त के लिए हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया।
अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश
मानसून के हालात को देखते हुए आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में अलग-अलग स्थानों के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ-साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
Leave a comment