बर्फ का जादू या मुसीबत...Snowfall से 1200+ सड़कें बंद, जाम में फंसे हजारों पर्यटक; कोल्ड वेव की चपेट में हिमाचल

बर्फ का जादू या मुसीबत...Snowfall से 1200+ सड़कें बंद, जाम में फंसे हजारों पर्यटक; कोल्ड वेव की चपेट में हिमाचल

Himachal Pradesh Snowfall:क्या आपको भी बर्फबारी पसंद है और हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में जाने का सोच रहे है। तो यहीं रुक जाइए। दरअसल, हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी की चपेट में है, जिसने राज्य की सड़कों, बिजली और पानी की आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य भर में 1,200 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं, जबकि लाहौल-स्पीति में 292 सड़कें ब्लॉक हैं। मनाली और शिमला जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर हजारों पर्यटक फंसे हुए हैं और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम 15 किलोमीटर तक फैला हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शिमला, मनाली, कुल्लू, चंबा और अन्य जिलों के लिए कोल्ड वेव और भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है, जहां तापमान माइनस 1 डिग्री तक गिर सकता है।

बर्फबारी से सड़कें ठप, लगा लंबा जाम

 बता दें, पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में लगातार बर्फबारी हो रही है। कुल्लू-मनाली हाईवे 24 घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली, जिस वजह से कई पर्यटकों को कारों में ही रात गुजारनी पड़ी। राज्य लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़कों को खोलने के लिए 3,500 से ज्यादा मशीनें तैनात की हैं, लेकिन बर्फ की मोटी परत और लगातार गिरती बर्फ से काम में बाधा आ रही है।

इसके अलावा ऊपरी इलाकों जैसे कुफरी, नारकंडा और केदारनाथ में भी स्थिति गंभीर है, जहां बिजली और पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में घने कोहरे और कोल्ड वेव की संभावना जताई गई है।

टूरिज्म सेक्टर पर पड़ा असर

बर्फबारी जहां पर्यटकों को आकर्षित करती है, वहीं इस बार यह पर्यटन सेक्टर के लिए मुसीबत बन गई है। शिमला और मनाली में बर्फ का मजा लेने आए हजारों पर्यटक अब वहीं फंसे हुए हैं। कई पर्यटकों को बर्फीली सड़कों पर सामान लेकर पैदल चलना पड़ा और कुछ जगहों पर सेना की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए। हालांकि, बर्फबारी से पर्यटन की उम्मीदें बढ़ी हैं, लेकिन सड़कों के बंद होने से होटल बुकिंग्स रद्द हो रही हैं, जिससे टूरिज्म सेक्टर प्रभावित हो रहा है।

IMD ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं, जिसमें अलग-अलग जगहों पर घने कोहरे और ठंडी हवाओं की चेतावनी दी गई है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि बर्फबारी का मजा लेने से पहले मौसम की जानकारी लें और जोखिम वाले इलाकों से दूर रहें। फ्रोजन झीलों या नदियों पर चलने से बचें, क्योंकि भारी बर्फबारी की वजह से हादसे हो सकते हैं।  

Leave a comment