दो दिनों के बंगाल दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

bengal assembly election: भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन 27 और 28 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान वह पार्टी संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने पर जोर देंगे। पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 27 जनवरी को नितिन नवीन दुर्गापुर में राज्य कोर टीम की अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में पश्चिम बंगाल में संगठन की मौजूदा स्थिति, आगामी रणनीति और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।
कार्यकर्ताओ को देंगे दिशा-निर्देश
28 जनवरी को उनका दिन पूरी तरह संगठनात्मक कार्यक्रमों से भरा रहेगा। सुबह वह दुर्गापुर पूर्वा के चित्रालय मेला मैदान में आयोजित बर्धमान विभाग कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. दोपहर बाद नितिन नवीन आसनसोल जिले के रानीगंज में जिला कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लेंगे, जहां वह जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश देंगे। नितिन नवीन ने 20 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से उन्हें ‘हमारे बॉस’ कहकर संबोधित किया था और उनकी सादगी और सहजता की खुलकर तारीफ की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि नितिन नवीन के संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति उनकी सरलता और जिम्मेदारी निभाने की क्षमता की चर्चा जरूर करता है।
खोई जमीन पाने में जुटी भाजपा
पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक है। इसे देखते हुए भाजपा पूरे बमखम से साथ चुनावों की तैयारियों नें जुटी हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में अब भाजपा के नए अध्यक्ष नितिन नवीन का पश्चिम बंगाल दौरा तय हुआ है। अध्यक्ष पद संभालने के बाद से यह उनका पहला दौरा हो सकता है। भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किा था लेकिन 2021 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे झटका लगा। पार्टी अब उस खोई जमीन को वापस पाने की कोशिश में जुटी है। दुर्गापुर-आसनसोल क्षेत्र में अब भी भाजपा का संगठनात्मक आधार मजबूत माना जाता है।
Leave a comment