
Aaj Ka Mausam: राजधानी दिल्ली में समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम विभाग का मिजाज बिगड़ने वाला है। 27 जनवरी यानी मंगलवार को उत्तरी, पश्चिमी और मध्य भारत के कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने 13 राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी है। जिसमें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में तेज़ हवाएं (40-50 किमी/घंटा तक) चल सकती हैं। साथ ही सुबह के समय कोहरे और शीतलहर के कारण दृश्यता कमरह सकती है। इसके अलावा 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज
राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने बारिश अलर्ट जारी किया है। मंगलवार यानी 27 जनवरी की सुबह हल्की बारिश के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है।
हरियाणा में बारिश का अलर्ट
वहीं हरियाणा में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ठंडी हवाओं के कारण राज्य में ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में आज बारिश ज्यादा असर दिखा सकती है।
Leave a comment