WEATHER UPDATE: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

WEATHER UPDATE: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Weather update: बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत उत्तर भारत में हल्की और भारी बारिश हो रही है। बेमौसम बारिश का कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बताया जा रहा है। इस दौरान आज भी दिल्ली समेत कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 23 और 24 मार्च को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना हैं।

दिल्ली में आज हो सकती है हल्की वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 23मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके साथ ही दिन भर बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं 23-25मार्च के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और 24-25मार्च के दौरान मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में बारिश, आंधी और ओले भी गिरेंगे।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, बल्तिस्तान में भी आंधी तूफान और तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है। वहीं पंजाब, राजस्थान में बिजली, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। साथ ही यूपी में आज  23मार्च को मौसम साफ रहेगा। वहीं दूसरी और बेमौसम बारिश ने कई हिस्सों में भारी नुकसान पहुंचाया है।

बारिश से भारी नुकसान

बता दें कि हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश और ओले की वजह से किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। कई एकड़ में बोए गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। वही मौसम विज्ञान ने झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के किसानों को फसल कटाई रोकने की सलाह दी है।

Leave a comment