
Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी भी बहुत कम दर्ज की जा रही है। सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही है। कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स कई घंटे देरी से चल रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में एक बार फिर बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसकी वजह से मौसम में ठिठुरने बढ़ेगी। हालांकि, 25 जनवरी के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके साथ ही दिल्ली में शीतलहर का भी अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाएं चल रही है। जिससे मौसम में ठिठुरन बरकरार है। सुबह और शाम घना कोहरा देखने को मिलेगा। हालांकि, दिन में हल्की धूप निकल सकती है।
दिल्ली में 21 और 22 फरवरी को होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होता नजर आ रहा है। इसी के चलते 21 और 22 फरवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है। जिससे ठंड में बढोतरी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि 25 जनवरी तक राजधानी के लोगों को कड़के की सर्दी सताएगी। हालांकि, इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
Leave a comment