Weather Forecast: दिल्ली की सांसों में घुल रहा जहर, AQI खतरनाक श्रेणी में पहुंचा

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। रविवार की सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी की (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के आईटीआई जहांगीरपुरी में 360, डीआईटी इंजीनियरिंग इलाके में 300 तक एक्यूआई दर्ज किया गया। अमूमन यही हाल दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का है। सुबह के समय लोगों का घर से बाहर निकला मुश्किल होता जा रहा है।
हालांकि, लगातार प्रदूषित हो रही हवा से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कई हॉटस्पॉट इलाके बनाए हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है। वहीं, दिल्ली के मौसम में भी बदलाव का क्रम जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में गिरावट जारी है।
दिल्ली के तापमान में गिरावट
दिल्ली में मौसम में बदलाव के साथ-साथ हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है। जिसकी वजह से दिल्ली में एक्यूआई गड़बड़ाने लगा है। काफी लोगों को राजधानी में सांस लेने में दिक्कते होने लगी हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। जिससे की जहरीली होती दिल्ली की इस हवा से लोगों को कोई राहत मिल सके। मौसम विभाग ने 25 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में रविवार के दिन मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हालांकि, यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की भी गुंजाइश है। आईएमडी के अनुसार, यूपी के एटा, अलीगढ़, कासगंज, बदायूं, हाथरस, मथुराज, महाराजगंज, कुशीनगर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और संभल में गरज चकम के साथ हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम लगभग साफ रहने की उम्मीद है।
Leave a comment