Haryana News: हिसार पुलिस ने गैंगस्टर को सिखाई सबक, बेड़ियां बांध पूरे बाजार का लगवाया चक्कर

Haryana News: हिसार पुलिस ने गैंगस्टर को सिखाई सबक, बेड़ियां बांध पूरे बाजार का लगवाया चक्कर

Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले में पुलिस ने कुख्यात आदतन अपराधी दलजीत सिहाग के हाथों में बेड़ियां डालकर बाजारों के चक्कर लगवाए। इस आरोपी के ऊपर 61 मामले दर्ज हैं, जिस वजह से हांसी पुलिस द्वारा पैदल परेड करवाई गई। पुलिस ने गांव सिसाय निवासी गैंगस्टर दलजीत को झज्जर से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।  इसके बाद उसके दोनों हाथों को बेड़ियों से बांधा और पैदल परेड करवाई गई। गैंगस्टर की परेड के दौरान भारी पुलिस दलबल भी उसके साथ मौजूद थे। इस दौरान बाजारों में लोगों ने गैंगस्टर की परेड देखकर पुलिस की इस कार्रवाई की तारिफ की।

DGP का आदेश

DGP ओपी सिंह के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत हांसी पुलिस ने कुख्यात अपराधी सिसाय निवासी दलजीत सिहाग को झज्जर से प्रोडक्शन वारंट लेकर रिमांड पर लिया। पुलिस ने रिमांड पर लेने के बाद गैंगस्टर दलजीत को हांसी के बाजारों में बेड़िया डालकर कई किलोमीटर तक घुमाया।

दिलजीत पर कई मुकदमे दर्ज

दिलजीत सिहाग फिरौती, लूटपाट, जानलेवा हमला और हत्या के प्रयास सहित लगभग 61 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे सख्त कदम न केवल बदमाशों को संदेश देते हैं, बल्कि ये समाज को जागरूक करने की एक महत्वपूर्ण पहल भी है। दलजीत सिहाग जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में हांसी में मिंटू गुर्जर की हत्या की थी। ये हत्या 2016 में दलजीत और उसके साथियों ने मिलकर की थी। इस मामले में 30 जनवरी 2019 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसी मामले में दलजीत झज्जर जेल में बंद है। 

Leave a comment