Haryana News: यमुनानगर में लालच ने ली एक युवक की जान, ट्रांसफार्मर से तेल निकालते वक्त हुआ हादसा

Haryana News: यमुनानगर में लालच ने ली एक युवक की जान, ट्रांसफार्मर से तेल निकालते वक्त हुआ हादसा

Haryana News: लालच कई बार इंसान से ऐसी गलती करवा देता है, जिसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है। हरियाणा के यमुनानगर में पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले एक युवक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब ट्रांसफार्मर से तेल निकालने की कोशिश में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना यमुनानगर के गांव कैल क्षेत्र के पास हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

यमुनानगर के कैल गांव के पास हाईवे पर देर रात एक युवक हरमनप्रीत के साथ दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई पता चला है कि यह युवक पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला था और खरखोदा में नौकरी करता था । यह युवक मारुति कार लोड करके खरखोदा से पोंटा साहब गया था और वहां कारों की डिलीवरी देकर वापस खरखोदा जा रहा था लेकिन रात जैसे ही यह यमुनानगर के कैल गांव के पास निकल रहा था तो शायद मन में लालच आ गया और बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल निकालने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ने लगा। पुलिस के अनुसार मृतक युवक देर रात ट्रांसफार्मर के पास गया था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वह ट्रांसफार्मर के अंदर भरा हुआ कीमती तेल निकालने की कोशिश कर रहा था। बताया जाता है कि कई जगहों पर ट्रांसफार्मर ऑयल की अवैध बिक्री होती है, जिससे प्रभावित होकर युवक ने भी यही रास्ता अपनाने की कोशिश की।

करट लगने से हुई युवक की मौत

सदर जगाधरी थाना के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया की लाइन कटी लेकिन वह लाइन नहीं कटी और इस करंट लगगया जिससे इसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस ने जब शानबीन की तो मोबाइल से ट्रक के मालिक का नंबर पता चला ट्रक के मालिक से बात की तो उसने बताया के पिछले कई सालों से हरमनप्रीत उनके पास काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल भेज दिया है और युवक हरमनप्रीत के परिजनों को सूचित कर दिया है।

पुलिस ने लोगों से की अपील

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न हों, क्योंकि बिजली उपकरणों के साथ छेड़छाड़ न केवल गैरकानूनी है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ मिनटों का लालच एक पूरी जिंदगी को खत्म कर सकता है और परिवार को हमेशा के लिए दुख में डाल सकता है।

Leave a comment