Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड में भूस्खलन से ताबाही, दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड में भूस्खलन से ताबाही, दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: देश के कई हिस्सों में बारिश ने कहर मचा रखा हैं। कहीं बाढ़ का सैलाब है तो कहीं भूस्खलन की वजह से कई लोगों की मौत हो गई हैं। कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं एक बार फिर मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जा किया है।

मौसम विभाग के मुबातिक, 7अगस्त यानी आज हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय में भारी बारिश होने का संभावना जताई है। वहीं राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं मौसम विभाग ने 8 अगस्त को दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 31से 33डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25से 27डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।

कैसा रहेगा हरियाणा में आज मौसम का मिजाज?

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में आज मंगलवार को ज्यादातर इलाके में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। हरियाणा का अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 अगस्त के लिए भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इन तीनों दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a comment