Delhi News : ‘बात मान लें, नहीं तो अगली गोली तेरे माथे पर होगी’ दिल्ली में गोली चलाकर मांगी गई फिरौती

Delhi News : ‘बात मान लें, नहीं तो अगली गोली तेरे माथे पर होगी’  दिल्ली में गोली चलाकर मांगी गई फिरौती

Delhi News: राजधानी दिल्ली में प्रापर्टी डीलर्स को कुख्यात गैंगस्टर लगातार निशाना बना रहे हैं। पहले मधु विहार इलाके के एक प्रापर्टी डीलर के घर पर लारेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने गोलियां चलाकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस वारदात को भूले नहीं थे कि मंडावली में भी एक प्रापर्टी डीलर के घर के बाहर खड़ी कार पर बदमाशों ने गोली मार दी। एक पर्ची भी फेंककर गए है जिसमें लिखा है बात मान लें, नहीं तो अगली गोली तेरे माथे पर होगी।

इस वारदात में गैंगस्टर रणदीप भाटी का नाम सामने आ रहा है। पीड़ित प्रापर्टी डीलर दीपक बंसल की शिकायत पर मंडावली थाना ने केस दर्ज किया है। पीड़ित का दावा है गोली चलने के अगले ही दिन भाटी गिरोह के इशारे पर सीमापुरी थाने के घोषित बदमाश मुकेश गोस्वामी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो सौ गज के चार मंजिला मकान जिसकी कीमत 20करोड़ रुपये है उसपर कब्जा कर लिया। वारदात से पीड़ित व उसके परिवार डरा हुआ है।

पिछले कई दिनों से आ रहे है कॉल  

पीड़ित अपने परिवार के साथ गणेश नगर में रहता है। पीड़ित ने बताया कि पिछले कई दिनों से उसके पास अज्ञात नंबरों से बदमाशों के काल आ रहे थे। काल करने वाले खुद को रणदीप भाटी गिरोह का बताते हैं। इसकी काल रिकार्डिंग व मैसेज भी पीड़ित के पास हैं। वह शकरपुर स्कूल ब्लाक में उनकी 200गज की चार मंजिला संपत्ति मांग रहे थे। आरोप है कि पीड़ित ने संपत्ति देने से मना किया तो बदमाशों ने उनके घर के बाहर खड़ी कार पर गोली चलवा दी।

पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

बदमाशों ने पर्ची दी कि कपिल की बात मान लें, नहीं तो अगली गोली माथे पर लगेगी। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि बदमशों ने जबरन उनकी संपत्ति पर जो कब्जा किया उनसे खाली करवाया जाए।  गोली चलने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान के लिए कैमरों के फुटेज खंगालें जा रहे हैं।

 

Leave a comment