Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट

नई दिल्ली: पूरे देश में ठंड का असर बिल्कुल खत्म हो चुका है। तापमान मेंलगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम में बहुत तेजी के साथ बदलाव देखने को मिलरहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को देश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही धूल भरी आंधी चलने के भी आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, 26 मार्च को पूर्वी और पूर्वोत्‍तर के कई राज्‍यों में बारिश के साथ-साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है। दिल्ली में बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। इसके साथ ही गंगा के किनारे बसे राज्यों में तेज हवाओं की साथ बारिश भी लोगों को परेशान कर सकती है। वहीं, कुछ इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। गंगा के तटीय मैदानी इलाकों में मौसम ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। बारिश के साथ ही तूफान और ओलावृष्टि हो रही है। जिसकी वजह से आम लोगों को जन जीवन अस्त व्यस्तहो गया है।

दिल्‍ली के मौसम भी होगा बदलाव

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बदलाव देखा जा सकता है। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। आसमान में बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि में भी इसका असर देखा जा सकता है. हालांकि, बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.

Leave a comment