Weather Forecast: बिहार-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, बिहार में बारिश का दौर जारी

Weather Forecast: बिहार-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, बिहार में बारिश का दौर जारी

www.khabarfast.com

बिहार-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में बारिश का दौर जारी

कई राज्यों में भी बारिश की संभावना

दिल्ली: बिहार-गुजरात में बारिश का अलर्ट जारी हैं. बिहार के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है.उत्तर-पश्चिमी भारत के कई राज्यों में मॉनसून अभी काफी सक्रिय है. वहीं दूसरी ओर गुजरात में भी स्वतंत्रता दिवस पर बारिश की संभावना बनी हुई है.बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले 2-3 दिनों में हल्की से भारी बारिश होगी.

बिहार समेत आज कई राज्यों में बारिश की भारी संभावना हैं. पटना समेत राज्य में कई जगह-जगह हल्की बारिश हो सकती हैं. बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 15.7मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं दूसरी ओर राजस्थान और जयपुर में भी भारी बारिश की सभांवना हैं. वहीं कई-कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, जयपुर शहर में बादल छाए रहेंगे और हल्की-हल्की बारिश जैसी सभांवना बनी हुई हैं.

बता दें कि गुजरात में भी भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भारी जलजमाव है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात की और राज्य में भारी बारिश और जलभराव से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. आगे कहा कि राज्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. अगर और जरूरत पड़ी तो और टीमों को भेजा जाएगा. शुक्रवार को भी गुजरात में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.

Leave a comment