
Philistini Citizen March Against Hamas: इजरायल और हमास की जंग के बीच हजारों फिलिस्तीनी नागरिकों सड़क पर उतर चुके हैं। फिलिस्तीनी नागरिकों ने हमास के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने हमास को गाजा छोड़ देने का अल्टीमेटम दे दिया है। यह पहला मौका है जब फिलिस्तीन के नागरिकों ने हमास के खिलाफ रैली निकाली है।
हमास के विरोध में भारी संख्या में गाजा की सड़कों पर निकले लोगों का कहना है कि हमें न युद्ध चाहिए और न ही हमास। हमें शांति से जीना है। सफेद झंडा लहराते हुए इन लोगों ने शांति की मांग की है। फिलिस्तीनी नागरिकों के प्रदर्शन के वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने "बाहर निकलो बाहर निकलो, हमास बाहर निकलो और हम जीना चाहते हैं" के नारे लगाए।
साल 2023 में शुरू हुथा इजरायल-हमास युद्ध
बता दें कि सात अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला करना शुरू कर दिया था। जिसमें 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोगों को अगवा कर लिया गया था। इसके बाद गुस्साए इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था। युद्ध में अब तक पचास हजारसे ज्यादा मौतें हो चुकी है। गाजा तबाह हो चुका है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कई मौकों पर कहा है कि हमारा मकसद हमास को खत्म करना है। हमास को एक प्रशासनिक इकाई के रूप में नष्ट करना है।
हमास ने इजरायल पर लगाया आरोप
वहीं, हमास ने आरोप लगाया है कि इजरायल ने जनवरी से संघर्ष विराम समझौते की शर्तों को तोड़ा है। क्योंकि वो युद्ध को समाप्त करने और गाजा से अपने सैनिकों की वापसी और वार्ता शुरू करने में विफल रहा है। हमास ने कहा कि वह बातचीत के तैयार है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ के द्वारा तैयार किए गए समझौते प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं।
Leave a comment