इस अरबपति के साथ लंच करना पड़ेगा महंगा,खर्च करने होंगे 150 करोड़ रुपये

इस अरबपति के साथ लंच करना पड़ेगा महंगा,खर्च करने होंगे 150 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिनती होने वाले वारेन बफेट को निवेश का गुरू माना जाता है। वहीं वारेन को चैरिटी के लिए जाने जाते हैं। चैरिटी के काम को आगे बढ़ाने के लिए हर साल एक पावर लंच का आयोजन होता  है जो काफी सुर्खियों में रहा है और वारेन इसमें हिस्सा भी लेते है। इस साल बफेट आखिरी बार पावर लंच में हिस्सा ले रहे हैं और इस आखिरी आयोजन ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है।

दरअसल एक अज्ञात बिडर ने बफेट के साथ लंच करने के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। ईबे (EBay) और ग्लाइड फाउंडेशन (Glide Foundation) ने मिलकर बफेट पावर लंच के लिए नीलामी का आयोजन किया है। इस नीलामी में शुरुआती बोली 25 हजार डॉलर यानी करीब 19 लाख रुपये थी। 12 जून से शुरू हुई इस नीलामी में 17 जून को एक अज्ञात बोलीदाता ने 19,000,100 डॉलर यानी करीब 148.34 करोड़ रुपये की बोली लगाई। यही सबसे बड़ी बोली साबित हुई। यह अभी तक बफेट पावर लंच के लिए किसी भी साल मिली सबसे बड़ी बोली है।  एक तरह से यह ऐसा रिकॉर्ड बन गया है, जो कभी टूट नहीं पाएगा क्योंकि औपचारिक तौर पर यह दिग्गज इन्वेस्टर्स का आखिरी पावर लंच है।

आपको बता दें कि पिछले 18 साल से ईबे ही बफेट पावर लंच की नीलामी आयोजित कर रही है। ईबे के सीईओ जेमी लैनोन ने एक बयान में कहा, 'हमें इस बात का गौरव है कि वारेन बफेट के अंतिम पावर लंच ने फंड जुटाने के सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। नीलामी से प्राप्त पूरी रकम ग्लाइड के उन प्रयासों पर खर्च होगी, जो लोगों को संकट से बाहर निकालने और उनकी जिंदगियां बदलने पर केंद्रित हैं। बफेट ने इस बारे में कहा, 'यह कुछ नहीं है, पर अच्छा है। मैं दुनिया भर के कई दिलचस्प लोगों से मिलता रहता हूंमुझे सभी में एक बात कॉमन लगी कि वे सभी इस बात को महसूस करते हैं कि पैसे अच्छे काम पर खर्च होने वाले हैं।

Leave a comment