
नई दिल्ली: अमेरिका में वर्जीनिया के चेसापीक स्थित वॉलमार्ट स्टोर में सामूहिक गोलीबारी में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं जहां एक तरफ जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कई लोगों की घायल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर फायरिंग की सूचना मिलते ही चेसापीक पुलिस ने बैटलफील्ड ब्लाव्ड के ठीक सामने वॉलमार्ट में कथित सक्रिय शूटर को पकड़ने के प्रयास किए है और उस पर फायरिंग भी की गई है।
पुलिस का दावा- शूटर मारा जा चूका है
चेसापीक पुलिस डिपार्टमेंट का कहना है कि करीब 10 लोगों की मौत हुई है और कई लोग इस घटना में घायल हुए है। पुलिस इमारत की छानबीन कर रही है। इसके साथ पुलिस का मानना है कि शूटर मारा जा चूका है,लेकिन लोगों को अभी इमारत से दूर रहने की सलाह दी गई है। वहीं फायरिंग की सूटना देने वाला कॉल मंगलवार रात 10 बजकर 12 मिन्ट पर किया गया है।
मैंनेजर ने कर्मचारियों पर की फायरिंग
इसके अलावा घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि फायरिंग करने वाला शख्स स्टोर का मैनेजर ही था। मैनेजर ब्रेक रूम में घूसा और उसने स्टोर के अन्य कर्मचारियों पर गोलियां चला दी। इसके साथ हाल ही में कोलोराडो में एक समलैगिंक नाइट क्लब के अंदर एक बंदूकधारी ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें करीब 5 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए थे।
Leave a comment