विराट का रिकॉर्ड, आज सौरव गांगुली और गेल निशाने पर

विराट का रिकॉर्ड, आज सौरव गांगुली और गेल निशाने पर

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन 59 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इनमें सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड शामिल है।

विराट कोहली ने इसी पारी के दौरान सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल को भी पीछे छोड़ दिया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। यह सीरीज का दूसरा मैच है, जो डे-नाइट टेस्ट भी है। भारत ने सीरीज का पहला टेस्ट जीता है। इस तरह वह सीरीज में 1-0 से आगे है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए पहला मैच बतौर बल्लेबाज अच्छा नहीं रहा था। वे इंदौर में खेले गए पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

विराट कोहली ने अपनी 23वीं फिफ्टी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में कुल रनों के मामले में गुरु ग्रेग (चैपल) को पीछे छोड़ दिया है। ग्रेग चैपल ने 1970 से 1984 के बीच 87 टेस्ट मैच खेलकर 7110 रन बनाए थे। जबकि, विराट कोहली के अब 86 टेस्ट मैचों में 7125 रन हो गए हैं। विराट कोहली अभी नाबाद हैं और मैच के दूसरे दिन शनिवार को कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

विराट कोहली के पास अब आज भारत के महान कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली,  स्टीफन फ्लेमिंग और क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका होगा। उन्हें अब न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (7172) से आगे निकलने के लिए कम से कम 48 रन और बनाने होंगे।

Leave a comment