
नई दिल्ली: बॉलीवुड सेलेब्स अपने एयरपोर्ट लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहते है। वही अब एयरपोर्ट लुक्श से ज्यादा एयरपोर्ट के बाहर फैंस द्वारा की जा रही बदसलूकी के मामले देखने को मिल रहे है। पहले आयशा शर्मा का नाम इसमें आया था और इसके बाद रश्मिका मंदाना, वहीं अब इस मामले में करीना कपूर का भी नाम शामिल हो चुका है। दरअसल, करीना कपूर खान सोमवार के सुबह अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग को लेकर लंदन जा रही थी, तभी एक फैन ने सेल्फी के बहाने उन्हें परेशान करने की कोशिश की थी।
बता दें कि वायरल वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि अभिनेत्री घबराई हुई लग रही है। इसके साथ वीडियो की शुरूआत में करीना एयरपोर्ट के एंट्री गेट की तरफ जाती दिखाई दे रही है।तभी फैंस का एक ग्रुप उनके पास आता है और उन्हें घेर कर सेल्फी लेने लगते है। इस ग्रुप का एक शख्स करीना के बेहद नजदीक जाकर,अपनी बाहें फैलाकर उन्हें थामने की कोशिश करने लगा था। इसके बाद करीना काफी डरी हुई नजर आ रही थी,जिसके बाद सिक्योरिटी टीम के द्वारा उस शख्स को करीना से दूर किया जाता है। हालांकि वह काफी धैर्यपूर्वक सबको धन्यवाद कहकर वहां से निकल जाती है। इसके अलावा इस दौरान करीना कूपर खान ने सफेद शर्ट के ऊपर एक सफेद स्वेटर और नीचे सफेद ट्रैकपैंट पहना हुआ था।
वहीं अब बात करें करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट की तो करीना जल्द ही हंसल मेहता की अगली फिल्म में नजर आने वाली है।फिलहाल वो इस फिल्म के शूटिंग में वयसत है बेबो इस मर्डर थ्रिलर में एकल मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसे वह प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इसके अलावा, करीना कपूर खान, 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' के रूपांतरण में मुख्य भूमिका निभाती हुई भी नजर आएंगी।
Leave a comment