INDONESIA: फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में भड़की हिंसा, 127 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

INDONESIA: फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में भड़की हिंसा, 127 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में  एक फ़ुटबॉल मैच के दौरान हिंसा भड़क गई। जिसमें 127 लोगों की मौत की खबर सामने आई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए है। खबरों के मुताबिक फुटबॉल मैच का अयोजन स्टेडियम में किया गया था जिस दौरान स्टेडियम में अचानक हिंसा भड़क गई। जिसमें मौके पर ही 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 92 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया के एक बड़े स्टेडियम में Arema FC और Persebaya के बीच ये फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। पूरा स्टेडियम दोनों ही टीमों के समर्थकों से खचाखच भरा था, लेकिन तभी Arema FC की टीम को हारता देख समर्थक मैदान में घुसने लगे। देखते ही देखते दोनों टीमों के फैंस के बीच झगड़ा शुरु हो गया और पूरे स्टेडियम में फैल गया था। लोग एक दूसरे से भिंड गए। इस अफरा-तफरी में स्टेडियम में भगदड़ मच गई। अधिकारियों ने अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि अपनी टीम को मैच हारता देख कुछ लोग फुटबॉल पिच की ओर भागे और उन्हें रोकने के प्रयास के दौरान हालात बेकाबू हो गए। स्टेडियम में मारपीट और अफरा-तफरी शुरु हुई और जिसमें 34 लोगों की मौत स्टेडियम में ही हो गई। जबकि बाकी लोगों की मौत अस्पताल में हुई। मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। साथ ही

इंडोनेशिया के फुटबॉल एसोसिएशन (पीएसएसआई) ने शनिवार देर रात बयान जारी कर कहा कि,“कंजरुहान स्टेडियम में अरेमा के समर्थकों ने जो किया उस पर हमें खेद है। हम मरने वालों के परिजनों और इस घटना से प्रभावित लोगों से माफी मांगते हैं। पीएसएसआई ने तत्काल इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी है जो मलंग के लिए रवाना हो चुकी है।’’फुटबॉल लीग ने दंगों जैसी स्थिति देखते हुए फिलहाल एक सप्ताह के लिए मैच स्थगित कर दिए हैं। इस घटनाक्रम में 180 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अरेमा एफ़सी पर इस सीज़न के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Leave a comment