
नई दिल्ली: रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही रिलीज होने वाली है। वहीं अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने पूरी जान झोंक दी है। फिल्म के प्रमोशन में भी रणवीर और आलिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसके साथ इस फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को बनाने की तैयारियों में जुट गए है। दिलचस्प बात यह है कि ऋतिक रोशन को इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए ऋतिक रोशन को ऑफर दिया गया है। मगर, ऋतिक ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है।
बता दें कि, ब्रह्मास्त्र 2 के लिए ऋतिक रोशन के सामने मुख्य रोल अदा करने की पेशकश की गई है। लेकिन हालिया खबर में यह बात सामने आई है कि ऋतिक ने इसके फिल्म के लिए मना कर दिया है। इस बात का दावा किया जा रहा है कि ऋतिक पहले से ही दो बड़ी हाई विजुअल फिल्मों में काम कर रहे हैं। ये फिल्में हैं- 'कृष 4' और 'रामायण'। ऐसे में एक्टर को लग रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए हां कहने के बाद उन्हें अपना काफी वक्त एक और बड़ी वीएफएक्स फिल्म को देना होगा। जानकारी के लिए बता दे कि 'ब्रह्मास्त्र'को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। वहीं इस फिल्म का दूसरा पार्ट महादेव और पार्वती पर आधारित होगा। सूत्रो ने इस बात का भी दावा किया गया है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' महादेव और पार्वती के किरदार के ईर्द गिर्द घूमती नजर आएगी।
ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनेगी। फिल्म 'फाइटर' को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन एक्शन फिल्मों में महारत रखने वाले सिद्धार्थ आनंद करेंगे। ऋतिक इससे पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' फिल्म में सिद्धार्थ के निर्देशन में काम कर चुके हैं। 'फाइटर' के अलावा ऋतिक 'विक्रम वेधा' और 'कृष 4' में भी नजर आएंगे। वहीं, 'ब्रह्मास्त्र' की बात करें तो यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज हो रही है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में नागार्जुन, अमिताभ बच्चन, और मौनी रॉय भी नजर आएंगे।
Leave a comment