
नई दिल्ली : कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.वही अब इसका प्रकोप भारत पर भी बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते पूरे भारत पर लॉकडाउन लगाया गया है. बॉलीवुड से लेकर साउथ समेत सभी फिल्मों की शूटिंग पर ब्रेक लगा हुआ है. इस बीच खबरें है कि बॉलीवुड के एक्शन हीरो के तौर पर करियर की शुरुआत कर चुके विद्युत जामवाल अब एक नई फिल्म ‘खुदा हाफिज़’मे नजर आएंगे जो कि एक्शन फिल्म नही एक रोमांटिक फिल्म है.
आपकों बता दें कि, बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल बहुत जल्द फिल्म ‘खुदा हाफिज़’ में नज़र आने वाले है. वहीं फैन्स के लिए सबसे शॉकिन्ग खबर तो ये है कि, विद्युत इस बार फिल्म में कोई एक्शन नही करने वाले है बल्कि वह रोमांटिक सीन्स करते हुए नजर आएंगे. एक इंटरव्यू के दौरान विद्युत जामवाल ने अपनी अगली फिल्म के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि, 'खुदा हाफिज एक रोमांटिक फिल्म है. यह एक ऐसे इंसान की सच्ची कहानी है, जो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है और मंदी के दौरान (2009) में उससे शादी कर लेता है. बाद में दोनों विदेश चले जाते हैं और वहां उन्हें नौकरी मिलती है.
उन्होनें आगे कहा, फिल्म की कहानी में मोड़ तब आता जब कुछ लोग उनकी पत्नी को उठा कर ले जाते हैं और कैसे वो लड़का उसे वापस लेकर आता है. यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें थोड़ा सा एक्शन होगा. वहीं इससे पहले विद्युतने 'फोर्स', 'कमांडो' और 'जंगली' जैसी कई फिल्मों में अपने जबरदस्त एक्शन स्टंट दिखा चुके हैं. हालांकि इस बार दर्शकों को सिनेमाघरों में विद्युत का रोमांटिक रूप देखने को मिलेगा.रिपोर्टस के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग उज्बेकिस्तान, मुंबई और लखनऊ में की जाएगी.
Leave a comment