'कर्ज मांगते हुए आ रही है शर्म', पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का Video हुआ वायरल

Pakistan Crisis: पाकिस्तान की बदहाली किसी से छुपी नहीं है। सभी जानते हैं कि पाकिस्तान इन दिनों खाद्य, बिजली और बेरोजगारी के संकट से जूझ रहा है। देश में लोगों के पास पर्याप्त मात्रा में रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। एक किलो आटे के लिए लोग जान की बाज़ी लगा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से कर्ज मांगने का जिक्र किया है।
वीडियो में पीएम शहबाज यूएई (UAE) की यात्रा के दौरान कर्ज मांगते हुए अपनी मानसिक स्थिति का जिक्र कर रहे हैं।वीडियो में शहबाज शरीफ ने कहा, ''मैं दो दिन पहले संयुक्त अरब अमीरात से होकर आया हूं। वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद बड़ी ही मोहब्बत से पेश आए। मैंने पहले तय किया था कि मैं उनसे और कर्ज नहीं मांगूंगा, लेकिन फिर मैंने हिम्मत जुटाई और यूएई के राष्ट्रपति से कहा कि आप मेरे बड़े भाई हैं, मुझे शर्म आ रही है लेकिन मेरी मजबूरी है। हमें एक अरब डॉलर और दें''।
पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट 'द डॉन'के मुताबिक पाकिस्तान के हालात दिन-ब-दिन बदत होते जा रहे है। जिसकी वजह से वहां के लोगों के रोजगार पर भी असर पड़ रहा है। व्यापार और फैक्ट्रियां बंद होने के कगार पर है। जिसके वजह से लाखों लोगों बेरोजगार हो सकते है। 'द डॉन' के मुताबिक घटते प्रोडक्शन की वजह से 2023 में लगभग 62 लाख (6.205 मिलियन) लोग बेरोजगार हो सकते हैं।
Leave a comment