
नई दिल्ली :हमने ठगी के कई मामले देखें होंगे. कभी लॉटरी को झांसा देकर, कभी नौकरी का झांसा देकर, तो कभी पैसों को कई गुना बढ़ाने का झांसा देकर. वहीं फोन कॉल के जरिए भी कई ठगी के मामले देखे होंगे. लेकिन अब जरा सावधान हो जाए. ठगो ने अब ठगी करने का नया तरीका अपना लिया है. जिसमें एक बार कोई फांसा तो बचना मुश्किल है.
आपको बता दें कि, ठगों ने अब लड़कियों के जरिए ठगना शूरू किया है. वह लड़कियों के जरिए न्यूड वीडियो कॉल करके पहले वीडियों बनाते है फिर ब्लैकमेल कर पैसे ऐठते हैं.साइबर अपराधि रोजाना ठगी का नया तरीका निकाल रहे हैं. यह ठगी का नया ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है. इसे तकनीकी भाषा में 'ई-होरिंग' कहा जाता है. इसमें पोर्न वीडियो दिखाकर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है.
ऑनलाइन वीडियो कॉल ठगी से ऐसे बचें....
वाट्सएप पर अगर अपरिचित नंबर से फोन आता है तो उसे रिसीव न करें.
गलती से कॉल रिसीव कर लेते हैं, तो सामने का कैमरा ऑन न करें.
फेसबुक में आने वाले लाइव चैट के विज्ञापन से बच के रहें.
जूम मीटिंग एप की आइडी सार्वजनिक न करें, एडमिन कैमरा डिसेबल कर दें.
वाट्सएप प्राइवेसी में अपना अकाउंट सिर्फ कॉन्टेक्ट कर के रखें.
वहीं इस बारे में रायपुर साइबर सेल के प्रभारी का कहना है कि, साइबर ठग इन दिनों सक्रिय हैं. ऐसे में जरूरी है कि, वाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अंजान नंबरों से किए गए वीडियो कॉल को रिसीव करने से बचें. अगर गलती से वीडियो कॉल उठा लेते हैं, तो डरने की जरूरत नहीं है.. पुलिस से शिकायत करें और किसी को भी पैसे न दें. फेसबुक पर भी क्लोन एकाउंट के जरिये ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं इसलिए सावधान हो जाइए और सतर्क हो जाइए.
Leave a comment