Vicky Kaushal Rajkummar Rao's housing complex sealed : एक्टर विक्की कौशल और राजकुमार राव के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में 11 साल की बच्ची मिली कोरोना पॉजिटीव

Vicky Kaushal Rajkummar Rao's housing complex sealed : एक्टर विक्की कौशल और राजकुमार राव के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में 11 साल की बच्ची मिली कोरोना पॉजिटीव

नई दिल्ली :बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल और राजकुमार राव  दोनों ही कमाल के एकटर है. विक्की और राजकुमार दोनो के ही फैन्स उनकी एक्टिंग के दिवाने है. वहीं इस समय सभी एक्टर कोरोना के चलते अपने-अपने घरों मे फैमिली के साथ क्नालिटी टाइम बिता रहें है. इसी बीच खबर आई है कि, विक्की कौशल और राजकुमार राव के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक 11 साल का बच्ची कोरोना पॉजिटीव पाया गया है.

आपको बता दे कि, बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और राजकुमार राव के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के सी-विन्ग में एक 11 साल   की बच्ची कोरोना टेस्ट होने पर पॉजिटीव पाई गई है. वह बच्ची एक डायरेक्टर की बेटी है जो कि उस कॉम्प्लेक्स के सी-विन्ग में रहते है. वहीं  हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के लोगों को सख्ती से नियमों का पालन करने को कहा गया है.  एक्टर विक्की कौशल और राजकुमार राव के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में विंग ए, बी, सी को सील किया गया है साथ ही वहां सभी विंग को सैनिटाइज़ किया जा रहा है.     

 वहीं रिपोर्टस के मुताबिक, फिल्म और टेलीविजन अभिनेताओं की कई इमारतों के , जिनमें अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी शामिल थीं, उनकी टेस्टिंग की गई थी कि जिसके बाद वह  कोरोना पॉजिटीव भी पाए गए थे. बॉलीवुड की जिन हस्तियों को अब तक COVID-19 पॉजिटिव  पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वे निर्माता करीम मोरानी, ​​उनकी बेटियाँ ज़ोआ और शाज़ा मोरानी और गायिका कनिका कपूर हैं. वहीं अब इन लोगों को ठीक होने के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है.

करीम मोरानी ने अस्पताल से वापसी के बाद  कहा, मेरे दोस्तों और परिवार के साथ ईश्वर की कृपा और दया की वजह से मैं घर वापस आ गया हूं, क्योंकि मैंने अब दो बार नकारात्मक परीक्षण किया है. उन्होंने आगे कहा, सरकार से लेकर चिकित्सा योद्धाओं तक हर विभाग शानदार काम कर रहे है.

Leave a comment