
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता अमजद खान के भाई इम्तियाज खान का मुंबई में निधन हो गया है. इम्तियाज खान खुद भी एक जाने माने एक्टर थे. इम्तियाज खान ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इम्तियाज खान ने सोमवार 16 मार्च को 78 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. इम्तियाज खान ने फेमस टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई से शादी रचाई थी. इम्तियाज को 'यादों की बारात’, 'प्यारा दोस्त’ और 'नूरजहां’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. इम्तियाज खान के निधन की खबर सुनने के बाद ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
इम्तियाज खान के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है. वहीं बॉलीवुड सितारे भी उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट शेयर कर रहे हैं. एक्टर जावेद जाफरी ने इम्तियाज खान के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा है- सीनियर एक्टर इम्तियाज खान का निधन. उनके साथ गैंग में काम किया था. शानदार एक्टर और एक बेहतरीन इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे भाई. इसके साथ ही जावेद जाफरी ने उनके भाई अमजद खान के साथ एक फोटो भी शेयर की है.
जावेद जाफरी के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू ने भी इम्तियाज खान के निधन पर शोक जताते हु्ए एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. इंस्टा पर पोस्ट की गई इस फोटो में अमजद खान और इम्तियाज खान दोनों ही नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- इम्तियाज खान भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.
Leave a comment