
नई दिल्ली : कोरोनावायरस लगातार पूरी दुनिया पर अपना कहर बरपा रहा है. भारत पर भी अब कोरोना का कहर दिखने लगा है. जिसकी वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं कोरोना की जंग में मदद के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स आगे आ चुके हैं. शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और सलमान खान सहित कई एक्टर्स ने आगे बढ़कर आर्थिक मदद की है. इसी बीच एक्टर वरूण धवन ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला किया है.
आपकों बता दें कि, बॉलीवुड के मशहुर एक्टर और अपने डांस के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर वरूण धवन ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर पार्टी करने की बजाए फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला किया. यह बहुत प्रशंसा की बात है. साथ ही इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष व FWICE के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने ट्विटर पर वरुण धवन का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है, कि वरुण ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला किया है.
अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद करने के लिए FWICE वरुण धवन का शुक्रिया अदा करता है. इससे पहले वरुण ने 55 लाख रुपये की मदद की थी. कोरोना की जंग में उन्होंने 25 लाख रुपये महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और 30 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए थे. इसके अलावा वरुण सोशल मीडिया की जरिए लगातार लोगों को जागरुक रहे हैं. यह भी बता दें कि, वरूण बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी जाने जाते है.
Leave a comment