
नई दिल्ली : उत्तराखंड में बारिश ने हाहाकार मचा के रखा है. हफ्ता भर हो गया है और वहां पर मूसलाधार बारिश हो रही है जो कि, रूकने का नाम नही ले रही है. वहां पहाड़ धंस रहे है. सड़कें टूटकर बिखर रही हैं और हर जगह सैलाब है.
आपको बता दें कि, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. हफ्ते भर से जारी मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 4 चार दिनों से ही उत्तराखंड में हाहाकार मचा है. गंगा और सहायक नदियां किनारे तोड़ने पर आमादा हैं. भूस्खलन के कारण उत्तराखंड और हिमाचल में कई जगहों पर पहाड़ी रास्ते बंद पड़े हैं. उत्तराखंड में पहाड़ों को भी चकनाचूर कर देने वाली बारिश हो रही है.
वहीं बद्रीनाथ में मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा नदी की धार हाइवे पर आ गई है. पहाड़ो से नदी तेज बहाव के साथ बद्रीनाथ हाइवे पर आ गई और सैलाब के आगे सड़क गुम हो गई. पहाड़ दरकने से भी हाइवे में कई जगहों पर मलबा जमा हो गया है. सड़क दो दिनों से बंद पड़ी है और मौसम को देखते हुए फिलहाल खुलने के आसार नहीं हैं.
बागेश्वर में रिहायशी इलाके के ठीक बाजू से पानी की चौड़ी धार फूट पड़ी. वहीं नदी के किनारे बसे इस इलाके का हाल टापू जैसा हो गया है. तेज बारिश के कारण जमीन भी धंस रही है. यहां भूस्खलन की वजह से एक भारी भरकम पेड़ मकान के ऊपर जा गिरा है, मकान के नाम पर अब यहां सिर्फ मलबे का ढेर बचा है.
Leave a comment