उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को राहत, CBI जांच के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को राहत, CBI जांच के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

नई दिल्ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भ्रष्टाचार के आरोप मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. दरअसल, कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने सीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी. 

सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले में नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है. इसके साथ ही सीबीआई जांच पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि  हाईकोर्ट  का यह सख्त फैसला सभी को हैरान करने वाला था. क्योंकि पत्रकारों की याचिका में रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध भी नहीं किया गया था.
 
बता दें कि दो पत्रकारों ने आरोप लगाया था कि 2016 में झारखंड के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर एक व्यक्ति की नियुक्ति का समर्थन करने के लिये राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के रिश्तेदारों के खातों में धन अंतरित किया गया था. जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच के आदेश सुनाए थे.
 
 
 
 
 

Leave a comment