Chamoli Road Accident: चमोली में खाई में गिरी कार, हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Chamoli Road Accident: चमोली में खाई में गिरी कार,  हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Chamoli Road Accident: उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

चमोली जिले की निजमुला घाटी में शुक्रवार देर शाम सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें कि शादी समारोह से घर लौट रहे लोगों का वाहन खाई में गिर गया, जिससे 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।भारी बारिश के कारण घटना की सूचना देर से मिली, बेहद मुश्किल हालात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन 5 लोगों को नहीं बचाया जा सका। निजमुला क्षेत्र के कुछ लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। जो दशोली विकासखंड के हरमनी गांव जा रहे थे।

इसी दौरान बिरही निजमुला मार्ग पर कोरेलधार गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। मौसम खराब होने की वजह से हादसे की जानकारी प्रशासन को देर से चली। तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच ही रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया गया। वहीं, इस हादसे पर सीएम धामी ने गहरा शोक जताया है।

Leave a comment