पत्नी के प्रेमी संग फरार होने से टूटा पति का दिल, 4 मासूमों संग पिता ने जिंदगी को कहा अलविदा

पत्नी के प्रेमी संग फरार होने से टूटा पति का दिल, 4 मासूमों संग पिता ने जिंदगी को कहा अलविदा

Shamli Suicide Case: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चार मासूम बच्चों की मां अपने पति और परिवार को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। वहीं, इस घटना के दो दिन बाद पति ने अपने मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। ये कदम उठाने से पहले पिता ने अपने मोबाइल फोन से रोते हुए एक वीडियो बनाया और अपनी बहन को भेज दिया। इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदारी ठहराया।

पत्नी भागी तो पति ने बच्चों संग कहा अलविदा

बता दें, ये मामला कैराना थाना क्षेत्र के खैलकला मोहल्ले का बताया जा रहा है। जहां 38वर्षीय सलमान ने अपनी पत्नी के प्रेमी संग फरार हो जाने के दो दिन बाद, अपने चार मासूम बच्चों महक (10वर्ष), दो अन्य बेटियां (8और 6वर्ष) तथा एक बेटा (4वर्ष) के साथ यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। कूदने से उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने सभी चीजों के लिए अपनी पच्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया।

वीडियो में रोते हुए सलमान ने कहा 'महक बेटा, हम सब मर जाएंगे, जिसके लिए तुम्हारी अम्मी और उनका प्रेमी जिम्मेदार हैं।'वह अपनी आपबीती सुनाते हुए बताते हैं कि पत्नी दो दिन पहले घर से कुछ कीमती और जरूरी सामान के साथ नकदी लेकर प्रेमी के साथ भाग गई थी। जिस वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामने करना पड़ा। क्योंकि उनकी आर्थिक तंगी भी ठीक नहीं थी, उनके बाद बिना मां के बच्चों की देखभाल करना बहुत मुश्किल हो रहा था। इसलिए बच्चों के साथ उसने जिंदगी खत्म का फैसला किया।

फरार पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश जारी

पुलिस को सूचना मिलते ही कैराना कोतवाली की टीम ने गोताखोरों की सहायता से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अब तक पिता और तीन बच्चों के शव बरामद हो चुके हैं। एसएसपी शामली डॉ. रणजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर कारण स्पष्ट होंगे, लेकिन शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह और प्रेम प्रसंग अहम कारण हैं। वहीं, फरार पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश में तीन पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

Leave a comment