
Shamli Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी ताहिरा और दो बेटियों की हत्या कर उनके शव को घर के आंगन में सात फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी डालकर दबा दिए और पर ईंटों का फर्श बिछा दिया। पुलिस ने खोदाई कराई तो तीनों के शव बरामद हुए। फारुख ने पुलिस को बताया कि पत्नी उसके साथ आए दिन झगड़ा करती थी। इसी से तंग आकर उसने हत्या कर दी और दोनों बेटियों को भी मार डाला।
दरअसल,आपको बता दे कि यह दिल दहलाने वाली घटना जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र के गांव गांव गढ़ी दौलत निवासी फारुख शादी विवाह में खाना बनाने का काम करता है। वह गांव में अपनी पत्नी ताहिरा (32) व पांच बच्चों के साथ रहता था। उसके सबसे बड़ी बेटी आफरीन (14), आसमीन (10), सहरीन (7), पुत्र बिलाल (9) व अरशद (5) थे। फारुख की अपने पिता दाउद व मां असगरी से कई महीने से बोलचाल न होने के कारण अलग दूसरे मकान में रहते हैं। पिछले छह दिन से फारुख की पत्नी व दो बेटी आफरीन व सहरीन घर से लापता चल रहे थे। दाउद ने फारुख से उसकी पत्नी व बच्चों के बारे में पूछा उसने बताया कि उसने उन्हें शामली में किराये के मकान में रखा है। कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दाउद ने मंगलवार शाम पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए अपने बेटे फारुख पर तीनों की हत्या करने का शक जताया। पुलिस ने फारुख को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि फारुख ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी किसी न किसी बात को लेकर उसके साथ झगड़ा करती थी। वह अपने अनुसार घर चलाने को कहती थी। इसी से तंग आकर उसने 10दिसंबर की रात करीब 12बजे रसोई में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसी दौरान बड़ी बेटी आफरीन पहुंची तो उसे भी गोली मार दी। दूसरी बेटी सहरीन वहां पहुंची तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों के शव आंगन में शौचालय के लिए बनाए 9फ़ीट गहरे गड्ढे में दबा दिया। फारुख की निशानदेही पर पुलिस ने खोदाई कराकर तीनों के शव बरामद हुए। मौके पर एसपी व सीओ कैराना पुलिस बल के साथ मौजूद है।
इस तरह से हुआ घटना का खुलासा
आरोपी फारुख की मां असगरी ने बताया कि उन्हें फारुख के तीनों बच्चों ने बताया कि छह दिन पहले रात में सभी एक साथ कमरे में सोए थे। सुबह उनकी अम्मी ताहिरा, बहन आफरीन व सहरीन उन्हें नहीं मिली। छह दिन बाद भी उनके बारे में जानकारी न मिलने पर दाउद ने अपने पुत्र फारुख से पूछा तो उसने कहा कि उसे अपना मकान बनाना है। उसने अपनी पत्नी व दो पुत्री को शामली में किराये के मकान में रखा है। उससे शामली में किस मोहल्ले में किसने मकान में रखा गया है तो इस बारे में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। दाउद ने मंगलवार शाम को पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने गांव में पहुंचकर मामले की जानकारी ली और फारुख को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ। इसके अलावा तीन दिन पहले फारुख ने अपनी पत्नी के कपड़ों को आग से जला दिया था। जब बच्चों ने अपनी दादी को यह बात बताई तो उसने अपने पति को जानकारी दी। तभी से फारुख शक के घेरे में आ गया था।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने शादी के बाद से ही पत्नी को पर्दे में रखा था। कभी भी वह बिना बुर्का लगाए 1 माह पूर्व अपने घर नरा मुज़फ्फरनगर चली गई थी, उसके बिना बुर्का लगाए जाने से उसकी इज्जत खराब हो गई थी। इसलिए ही उसने पत्नी की हत्या की। इसके बाद दोनों बच्चियों को भी मार डाला।
Leave a comment