कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोका, अजय राय को थमाया पुलिस ने नोटिस

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोका, अजय राय को थमाया पुलिस ने नोटिस

Lucknow Police Notice Issued To Ajay Rai: आज संभल हिंसा का नौंवा दिन है। इसी बीच, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का ये प्रतिनिधिमंडल संभल हिंसा में पीड़ित परिवारों से मिलने जाने वाला था। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार, अब ये लोग संभल नहीं जा पाएगे।

इन्हें रोकने के लिए लखनऊ पुलिस ने एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें इनसे कहा गया कि हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने की अपील की गई है। बता दें, इस समय जिले में धारा 163 बीएनएसएस लागू होने का जिक्र भी नोटिस में किया गया है।

लखनऊ पुलिस ने जारी किया नोटिस

बता दें, कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 20 लोग शामिल हैं। लेकिन उन्हें रोकने के लिए यूपी पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है। इस समय संभल में धारा 163लागू की गई है। जिस वजब से 10 दिसंबर तक जिले में राजनीतिक व्यक्तियों के आने-जाने पर पाबंदी रहेगी। इसलिए लखनऊ पुलिस ने नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने की सलाह दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार. अजय राय समेत पार्टी के कार्यकर्ता नेता रविवार रात से ही पार्टी कार्यालय में डटे हुए हैं। अजय राय ने बताया कि 1 दिसंबर तक संभल जाने पर रोक थी। इसलिए हमने 2 दिसंबर की तारीख तय की है। उन्होंने आगे कहा कि हम गांधीवादी लोग हैं। अगर पुलिस ने हमें रोकने का प्रयास किया तो उन्हीं के आदर्शों पर चलकर संभल के लिए निकलेंगे।

सपा के प्रतिनिधिमंडल को भी रोका गया

बता दें, इससे पहले सपा के प्रतिनिधिमंडल को भी संभल जाने से रोका गया था। इसके बाद सपा ने संभल हिंसे में मृतक परिवारों को आर्थिक मुआवजा देने की बात कही थी। जिसके लिए उन्हें मुआवजा के तौर पर 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था। 

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने बीते शनिवार को को कहा था कि हिंसा में मारे गए मृतकों के परिवारों को पार्टी 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से उन परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है।  

Leave a comment