
Sambhal Violence Posters: उत्तर प्रदेश के संभल में 24नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। संभल पुलिस ने जामा मस्जिद की दीवारों पर 74उपद्रवियों के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर लगाने के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो पोस्टर में नजर आ रहे चेहरों की पहचान कर उन्हें सूचित करें। सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई है।
बता दें, संभल में हुई हिंसा में शामिल कई लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अब ये अभियान और तेज कर दिया है। पुलिस ने अब तक 76उपद्रवियों को गिरफ्तार किया हैं। संभल हिंसा के लिए गठित SIT टीम और संभल सदर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर लगे हुए CCTV कैमरों से कई अन्य आरोपियों की पहचान भी की थी। लेकिन अभी भी कई उपद्रवी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। फरार उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जामा मस्जिद की दीवारों पर उनके पोस्टर लगाए हैं।
संभल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
घटना ने इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों को पकड़ा नहीं गया हैं। जिसके बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने जामा मस्जिद की दीवारों पर 74उपद्रवियों के पोस्टर लगा दिए। वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि ये पोस्टर उन जगहों पर लगाए गए है, जहां ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर इन पोस्टर पर पड़े।
इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन फोटो की पहचान करें। अगर उन्हें इन उपद्रवियों के बारे में कुछ भी पता है तो पुलिस को जरूर सूचित करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और इनाम भी दिया जाएगा।
Leave a comment