महाकुंभ में नाव चलाकर कमाए करोड़ों रुपए, जानिए कौन है वो नाविक परिवार?

महाकुंभ में नाव चलाकर कमाए करोड़ों रुपए, जानिए कौन है वो नाविक परिवार?

Mahakumbh Success Story: इस बार प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ मेले में कई रिकॉर्ड बने हैं। 45दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में 66करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। तो वहीं, महाकुंभ ने कई लोगों को रोजगार भी दिया। ऐसे ही एक परिवार की कहानी ने सबको चौंका दिया है। जिसने उन 45दिनों में 30करोड़ की कमाई की हैं। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ में 30करोड़ की कमाई करने वाले नाविक परिवार की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के अरैल में रहने वाले पिंटू महरा परिवार ने महाकुंभ के दौरान 130नावों से 30करोड़ की कमाई की हैं।

सीएम योगी के इस बयान के बाद से नाविक परिवार सुर्खियों में आ गया। उनके घर लोगों की भीड़ जमा हो गई। नाविक परिवार ने अपनी इस कमाई के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी कहा।

30करोड़ रुपए कमाने वाला परिवार

दरअसल, पिंटू महरा का परिवार प्रयागराज के अरैल का रहने वाला हैं। इस परिवार में कुल 100सदस्य हैं। पूरे परिवार का मुख्य व्यवसाय नाव चलाना हैं। ऐसे में परिवार में 130नावें हैं। परिवार वालों का कहना है कि पहले उनके पास 60नाव थी। लेकिन महाकुंभ के समय उन्होंने 70नाव और बनवाई थी। नाविक परिवार ने बताया कि उनका परिवार बहुत बड़ा हैं। इसलिए हमारी जितनी कमाई हुई, वो सब परिवार में ही बंट गया।

सीएम योगी को कहा धन्यवाद

नाविक परिवार का कहना है कि हमने जितना सोचा, उससे कई ज्यादा कमाई हुई है। इसी के साथ अन्य नाविकों की भी बहुत अच्छी कमाई हुई हैं। पिंटू महरा ने कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का मैनेजमेंट ठीक से नहीं किया होता, तो हमें से किसी को अच्छी आमदनी की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ की वजह से प्रयागराज का भी विकास हुआ है।

Leave a comment