भतीजे और भाई के बाद मायावती ने जिन्हें बनाया नेशनल को-आर्डिनेटर, जानें कौन हैं रणधीर बेनीवाल?

भतीजे और भाई के बाद मायावती ने जिन्हें बनाया नेशनल को-आर्डिनेटर, जानें कौन हैं रणधीर बेनीवाल?

Who Is Randhir Beniwal: बहुजन समाज पार्टी (BSP) में बीते दिनों कई बदलाव देखने को मिले हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने पहले उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाते हुए पार्टी से बाहर कर दिया। अब उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार को भी नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद से हटा दिया। उनकी जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। लेकिन क्या आप जानते है कौन हैं रणधीर बेनीवाल? जिन पर मायावती ने भरोसा जताया है।

कौन हैं रणधीर बेनीवाल

बता दें, रणधीर बेनीवाल सहारनपुर के रहने वाले हैं। वह उत्तर प्रदेश में बसपा के लिए जमीनी स्तर पर काम करते रहे हैं। उन्हें साल 2014में सहारनपुर जिला प्रभारी पद की जिम्मेदारी पार्टी ने दी थी। इसके बाद वह साल 2016से 2018तक सहारनपुर और मेरठ मंडल के भाईचारा कमेटी के मंडल प्रभारी रहे। रणधीर बेनीवाल ने 2018से ही हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ के प्रभारी हैं। वह बड़े ही शांत स्वभाव के अनुशासित नेता माने जाते हैं।

बसपा प्रमुख ने किया था पोस्ट 

गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि उनके भाई आनंद कुमार ने एक पद पर काम करने की इच्छा जताई थी। जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। इसलिए उन्हें नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से मुक्त किया जाता है। वह अब सिर्फ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मायावती ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद की जिम्मेदारी अब रणधीर बेनीवाल की दी गई है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को भी इस पद के लिए चुना गया है। मायावती का कहना है कि पार्टी को पूरी उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करेंगे। 

अशोक सिद्धार्थ को ठहराया जिम्मेदार

बता दें, मायावती इससे पहले भी आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी पद से हटा चुकी हैं। दिसंबर 2023 में उन्होंने आकाश को उत्तराधिकारी घोषित किया था। लेकिन इसके कुछ समय बाद उन्होंने कहा कि आकाश को अभी और सीखने की जरूरत है। मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के पीछे आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदार ठहराया है।

Leave a comment