
Sambhal City Police: संभल के शाही जामा मस्जिद में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बहाल करने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर उपद्रवियों की पहचान कर रही है। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। इसी के साथ कई संवेदनशील इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस धटना के बाद से इलाके में कई मकानों में ताले लटके पड़े हैं। जिसके बाद अब पुलिस उन मकानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की तैयारी में है। बता दें, 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। उस दौरान उपद्रवियों में पुलिस पर पथराव करने के साथ फायरिंग भी की। यहां तक कि आगजनी जैसे घटनाओं को भी अंजाम दिया था।
उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस की कार्रवाई
संभल में हिंसा शांत होने के बाद उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। CCTVफुटेज और अन्य फोटो और वीडियो के जरिए अब पुलिस ने सर्च आपरेशन तेज कर दिया है। वहीं, संवेदनशील क्षेत्रों की हर गली और हर कोने को खंगाला जा रहा है।
सैकड़ों मकानों में लटके ताले
इसी के साथ जामा मस्जिद इलाके में सैकड़ों मकानों में ताले लटके पड़े हैं। हालात सामान्य होने के बावजूद भी लोग अपने घरों को नहीं लौट सके हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये मकान उन लोगों के हो सकते हैं, जो उपद्रव में शामिल थे। इसलिए शायद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए भाग गए हैं। वहीं, अब पुलिस इन मकानों को चिह्नित करने की तैयारी कर रही है। इसलिए अब मकान मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है।
वहीं, जामा मस्जिद इलाके में पुलिस के साथ आरआरएफ के जवानों की तैनाती हो चुकी है। 24 घंटे संवेदनशील इलाकों में गश्त लगातार जारी है। CCTVकैमरों की मदद से हर आने जाने पर नजर रखी जा रही है।
Leave a comment