
Sambhal Rangbharni Ekadashi: देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हर जगह सिर्फ रंगों में ही रंगे लोग नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के संभल में भी देखने को मिला। यहां लोगों ने जमकर रंग उड़ाया। जामा मस्जिद से सटे गली-मोहल्लों में भी गुलाल उड़ाए गए। ऐसे में विवादित घटना से बचने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। जिसके चलते आज ‘रंग भरी एकादशी’ का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। इस जुलूस में सीओ अनुज चौधरी भी शामिल हुए है। दरअसल, हाल ही में सीओ अनुज चौधरी होली को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होने कहा था कि जिन्हें रंगों से कोई परेशानी हो, वह अपने घरों में रहें और जुमे की नमाज पढ़े।
संभल में 'रंग एकादशी' का जुलूस
बता दें, आज संभल में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच 'रंग भरी एकादशी’ का जुलूस एकदम शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। इस जुलूस का आयोजन श्री श्याम सेवा समिति ने किया। समिति ने आर्य समाज रोड से जुलूस निकाला। जिसमें कई झांकियां भी शामिल थीं। वहीं, कई लोगों ने गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया।
वहीं, संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीशचंद्र ने बताया कि 'रंग भरी एकादशी' का जुलूस परंपरागत रूप से निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जुलूस के साथ पर्याप्त पुलिस बलों को तैनात किया गया हैं। सभी जगह CCTV के जरिये नजर रखी जा रही है।
सीओ अनुज चौधरी के बयान पर हंगामा
बता दें, आज संभल में रंग भरी एकादशी के चलते इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। पूरे इलाके को ड्रोन और CCTV कैमरों से ैस कर दिया है। लेकिन इस बीच, बीते दिनों सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमा को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जो विवाद का कारण बन गया।
दरअसल, होली और जुमा को लेकर उन्होंने कहा कि अगर किसी को रंगों से कोई दिक्कत है तो वह अपने घरों में ही रहे, बाहर ना निकले। बल्कि घर में रहकर जुमे की नमाज पढ़े। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान के बाद से कई स्यानीय लोगों मे आपत्ति जताई हैं।
Leave a comment