
Mathura Shrikrishan Janambhoomi: उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस प्रशासन आज पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच पुलिस ने जन्मभूमि के पास से एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, आज ही के दिन यानी 6 दिसंबर को 1992 में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था। आज बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी है। वहीं, आज जुमे का दिन भी है। बता दें, आज हिंदू संगठनों ने मथुरा स्थित शाही ईदगाह में जलाभिषेक की अपील की है। इसलिए यहां 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, मथुरा शहर के एसपी अरविंद कुमार ने कहा 'हमने इलाके को 4 जोन में बांटा है। संवेदनशील जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
लोगों की हो रही है चेकिंग
बताया जा रहा है कि जन्मभूमि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। इसके अलावा जन्म भूमि और शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जाने वाले मार्गों पर पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर लोगों की चेकिंग की।
बता दें, आज जुमे का दिन भी है। ऐसी हिंसक घटनाओं के बाद से प्रत्येक जुमे के दिन इन जिले को अलर्ट पर रखा जाता है। इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में भी सिक्योरिटी टाइट रखी गई है। जिससे किसी तरह का कोई विरोध-प्रदर्शन होने से रोका जा सकें।
Leave a comment