सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन की लव स्टोरी, बेटी के ससुर संग फरार हुई 4 बच्चों की मां

सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन की लव स्टोरी, बेटी के ससुर संग फरार हुई 4 बच्चों की मां

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मां अपनी बेटी के ससुर को ही दिल दे बैठी और बेटी की शादी के तीन साल बाद उसके ससुर के साथ फरार हो गई। फरार मां ने अपने बेटी, पति और परिवार की इज्जत के बारे में ना सोचते हुए अपने समधी के साथ भाग गई।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, ये मामला यूपी के बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र का है। यहां रहने वाली ममता उर्फ विमला अपने बेटी के ससुर यानी अपने समधी शैलेंद्र उर्फ बिल्लू के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं, बेटी की मां घर से नगदी और कुछ गहने लेकर समधी के साथ भाग गई। इस मामले के सामने आने से हर कोई हैरान है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

फरार महिला के पति ने क्या कहा?

इस मामले में पुलिस की मानें तो पूछताछ के दौरान फरार महिला के पति सुनील कुमार के बताया कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर का काम करता है। जिस वजह से वह अपने घर पर ज्यादा समय नहीं बिता पाता। इसलिए वह घर कम ही आ पाते हैं। घर पर नहीं रहने की वजह से वह समय-समय पर पैसे और जरूरत का सामान भेज देता हैं।

फरार महिला के पति ने आगे बताया कि उसे अभी भी भरोसा नहीं हो रहा कि उसकी पत्नी अपनी बेटी के ससुर के साथ ही भाग गई। उन्होंने बताया कि ममता अपने साथ घर से कुछ नगदी और गहने भी लेकर गई हैं। ये ऐसी शर्मनाक हरकत है कि अब मैं किसी से सिर उठा के बात भी नहीं कर पाऊंगा। 

बेटे ने खोली मां की पोल

इस मामले की जानकारी देते हुए फरार मां के बेटे सचिन ने बताया कि उनकी मां अकसर समधी को घर बुलाया करती थीं। यह सिलसिला लंबे समय से ऐसे ही चल रहा था। सचिन ने आगे बताया कि जिस दिन उसकी मां भागी थी, उस दिन भी उन्होंने अपने समधी को घर बुलाया था और अचानक सारा सामान लेकर उनके साथ भाग गई।

समधी-समधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद फरार महिला के पति और उनके बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, दातागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी इस मामला का संज्ञान लेते हुए कहा है कि उनकी टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment