मुरादाबाद: जेलर और डिप्टी जेलर हुए सस्‍पेंड, संभल हिंसा के आरोपियों की सपा नेताओं से कराई थी मुलाकात

मुरादाबाद: जेलर और डिप्टी जेलर हुए सस्‍पेंड, संभल हिंसा के आरोपियों की सपा नेताओं से कराई थी मुलाकात

Jailor-Deputy Jailor Suspended: संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं की नियम विरुद्ध मुलाकात कराने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने मुरादाबाद जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव व डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर द‍िया  है। जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।

आरोप है कि सपा विधायक नवाबजान,चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कई सपा नेताओं ने जेल में संभल दंगे के आरोपियों से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने नियम के विरुद्ध जाकर आरोपियों से मुलाकात करवाई थी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 24 नवबर को संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान अचानक हिंसा भड़क उठी। जिसके बाद यूपी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई कदम उठाए। जिसमें कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। लेकिन संभल में जेल नहीं है। इसलिए इन आरोपियों को मुरादाबाद जेल में बंद किया गया हैं। संभल हिंसा का मामला बेहद संवेदनशील है। इसलिए प्रशासन ने 10 दिसंबर तक जनपद में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक तक लगा रखी है।

लेकिन इसी बीच, सोमवार को सपा के कुछ नेताओं ने नियम के विरुद्ध जाकर आरोपियों से मुलाकात की। सपा के इन नेताओं में पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, ठाकुरद्वारा विधायक नवाबजान, नौगंवा सादात (अमरोहा) से विधायक चौधरी समरपाल सिंह का नाम सामने आया है। इनके अलावा जिला महासचिव मुदस्सिर खान, पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी, प्रदेश सचिव गुलजार अहमद, कादिर खान का नाम शामिल हैं।

अधिकारियों के किया सस्पेंड

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों से मुलाकात कराने में मुरादाबाद जेल के जेलर वीरेंद्र विक्रम यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह दोषी पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को एक पत्र भेजा गया है। बता दें, जेल अधीक्षक पर लापरवाही बरतने का आरोप है।  

Leave a comment