
Barabanki Purvanchal Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक मिनी बस अनियंत्रित होकर एक सड़क के किनारे खड़ी एक बस से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को लखनऊ के गोसांईगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सभी लोग महाकुंभ से स्नान करके अयोध्या जा रहे थे। मिनी बस में करीब 23 लोग सवार थे।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह हादसा रविवार की सुबह बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 21/7 पर हुआ। यहां एक मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई। मिनी बस में करीब 23 लोग सवार थे और सभी महाराष्ट्र से अयोध्या जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही एक बस किसी खराबी की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी। लेकिन तभी महाराष्ट्र से आ रही एक तेज रफ्तार मिनी बस (टैम्पो ट्रेवलर) उससे टकरा गई। ये टक्कर इतनी भयानक थी कि मिनी बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
बाराबंकी के एसपी ने क्या कहा?
इस हादसे के तुरंत बाद एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। हादसे को लेकर बाराबंकी के एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि राहत-बचाव कार्य शुरू हो चुका है। घायलों को लखनऊ के गोसाईगंज सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
तो वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले दीपक, सुनील और महिला अनसूईया समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन हादसे में बचे कई यात्री अभी भी गहरे सदमे में हैं। क्योंकि उनकी यात्रा मातम में बदल गई।
Leave a comment