
UP STF News: उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन के जरिए आज गुरुवार सुबह को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी सुबह करीब 3.20बजे यूपी के कौशांबी से की गई है। आतंकी की पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह के तौर पर हुई है।
यूपी एसटीएफ ने खुलासा किया कि गिरफ्तार आतंकवादी BKI के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है। इसके अलावा वह पाकिस्तान स्थित ISI समूह से भी सीधे तौर पर संपर्क में है।
गिरफ्तार आतंकवादी से मिले कई हथियार
यूपी एसटीएफ की मानें तो गिरफ्तार आतंकवादी लाजर मसीह के पास से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2सक्रिय डेटोनेटर, 13कारतूस समेत एक विदेशी पिस्तौल बरामद किए गए हैं। इसके अलावा अवैध हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। यूपी STF ने बताया कि लाजर मसीह के पास से एक आधार कार्ड भी मिला है। जिसमें गाजियाबाद का पता लिखा हुआ है। इसके अलावा बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी मिला है।
अलर्ट मोड पर जांच एजेंसियां
यूपी एसटीएफ ने बताया कि आतंकी लाजर मसीह 24सितंबर 2024को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था। जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी। वहीं, अब उसकी गिरफ्तारी से आतंकी साजिशों को नाकाम कर भारत को बड़ी सफलता मिली है। बड़ी सफलता ने आगे बताया कि गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है। हमें उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही और नए खुलासे होंगे।
आतंकी लाजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद यूपी के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'ये गिरफ्तारी राज्य के एटीएस की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। एटीएस हर बार इस तरह के प्रयासों को समय रहते नाकाम करने में कामयाब रही है। जिसके लिए मैं एसटीएफ को बधाई देता हूं।'
Leave a comment