
Pizza Center: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिज्जा सेंटर पर लड़के और लड़कियों के प्राइवेट वीडियो को रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है। बताया जा रहा है कि पिज्जा सेंटर का मालिक लड़कियों का प्राइवेट वीडियो उन्हें दिखाकर संबंध बनाने का दबाव डालता। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के समाजसेवी भानु ठाकुर ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि पिज्जा सेंटर का मालिक हसनैन सिद्दीकी है। जो दुकान में पिज्जा खाने आने वाले लड़कों-लड़कियों की चोरी-छिपे से प्राइवेट वीडियो बनाता था। उसके बाद उन्हें वो वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर उसने संबंध बनाने को कहता। वहीं, बात न मानने पर वीडियो को लीक करने की घमकी दी।
इससे पहले पिज्जा सेंटर के मालिक के खिलाफ उसने एक प्रार्थना पत्र भी दिया था। वहीं अब इस मामले को लेकर कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई है। पीड़िता ने समाजसेवी भानु ठाकुर से अपनी आप बीती बताई। इस मामले में समाजसेवी भानु ठाकुर ने पिज्जा सेंटर के मालिक से बात की। लेकिन मालिक ने अपना गुनाब मानने से इमकार कर दिया। इसी बीच पिज्जा सेंटर के मालिक ने भानु ठाकुर को जान से मारने की कोशिश की।
जान से मारने की कोशिश
दरअसल, 2 दिसंबर को भानु ठाकुर अपने दोस्त आर्यन भदौरिया के साथ मोटरसाइकिल से चरकुआ जा रहा था। तभी वहां पहले से मौजूद हसनैन सिद्दीकी और एक आदमी ने भानु ठाकुर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। जिस कारण टक्कर हो गई। भानु ने बताया कि इस दौरान उसे और आर्यन भदौरिया को काफी चोटें आईं। जिसके बाद भानु ने हसनैन सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने सीज किया पिज्जा सेंटर
क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने इस मामला का संज्ञान लिया। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें बताया गया है कि अछल्दा रोड पर जायका पिज्जा हब है। इसमें प्राइवेट केबिन बने हुए हैं, जिसमें एक छेद बनाया गया है। जब भी उस केबिन में कोई आके बैठता है तो उसी छेद की मदद से उनकी वीडियो बनाई जाती।
सारे सबूत मिलने पर पुलिस ने पिज्जा सेंटर सीज कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पिज्जा सेंटर के मालिक हसनैन और उसके साथी अयान को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a comment