भतीजे के बाद अब भाई पर लिया एक्शन, मायावती ने आनंद कुमार को नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद से हटाया

भतीजे के बाद अब भाई पर लिया एक्शन, मायावती ने आनंद कुमार को नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद से हटाया

UP Breaking News: बसपा प्रमुख मायावती ने एक बड़ा फैसला लिया है। पहले उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया। इसके बाद उन्होंने आकाश आनंद को पार्टी से बाहर भी कर दिया। अब उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार पर एक्शन लेते हुए उन्हें नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद से हटा दिया। आनंद कुमार केवल उपाध्यक्ष रहेंगे। नेशनल को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी अब रणधीर बेनीवाल को सौंपी गई है।

बसपा प्रमुख ने दी जानकारी 

बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई आनंद कुमार ने एक पद पर काम करने की इच्छा जताई थी। जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। इसलिए उन्हें नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से मुक्त किया जाता है। वह अब सिर्फ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। मायावती ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद की जिम्मेदारी अब रणधीर बेनीवाल की दी गई है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को भी इस पद के लिए चुना गया है। मायावती का कहना है कि पार्टी को पूरी उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करेंगे।

बसपा में हो रहे कई बड़े बदलाव

बहुजन समाज पार्टी (BSP) में बीते दिनों कई बदलाव देखने को मिले हैं। पार्टी अध्यक्ष मायावती खुद अपने भतीजे आकाश आनंद को राजनीति में लेकर आई थी। लेकिन अब उन्होंने उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। इसके बाद उन्होंने आकाश को पार्टी से बाहर ही निकाल दिया। जिसके बाद आनंद कुमार और रणधीर बेनीवाल को नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद के लिए चुना गया था।

बता दें, मायावती इससे पहले भी आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी पद से हटा चुकी हैं। दिसंबर 2023 में उन्होंने आकाश को उत्तराधिकारी घोषित किया था। लेकिन इसके कुछ समय बाद उन्होंने कहा कि आकाश को अभी और सीखने की जरूरत है। मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के पीछे आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदार ठहराया है।

Leave a comment