
Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। यह आग सेक्टर-19 में स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी। आग आसपास के टेंटों में फैल गई, जिससे कई टेंट और उनका सामान जलकर खाक हो गया।
बता दें कि,आग की शुरुआत एक सिलेंडर में लगी थी। इसके बाद सिलेंडरों में विस्फोट होने लगे। करीब आठ से नौ सिलेंडरों में विस्फोट होने की जानकारी मिली है। आग फैलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
कई टेंट जलकर राख, कोई हताहत नहीं
इस घटना में 15 से 18 टेंट जलकर खाक हो गए। अखाड़ा थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि दो सिलेंडरों के विस्फोट से आग कैंपों में फैल गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि आग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
मुख्यमंत्री ने घटना का लिया संज्ञान
घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उनके कार्यालय ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी की जा रही है।
बता दें कि,महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा। 18 जनवरी तक लगभग 7 करोड़ श्रद्धालु संगम त्रिवेणी में स्नान करने पहुंचे।
सपा ने सरकार से सवाल उठाए
महाकुंभ में आग लगने की घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार से सवाल उठाए हैं। सपा नेता ने आरोप लगाया कि महाकुंभ की तैयारियां सही तरीके से नहीं की गईं और श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं दी गईं। अखिलेश यादव ने भी सरकार से जल्दी कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन ने राहत कार्य तेजी से किए और आग की जांच जारी है।
Leave a comment