एक घर में मिला तीन लोगों का शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

एक घर में मिला तीन लोगों का शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow Suicide: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक घर में 3 लोगों का शव मिलने से सनसनी मच गई। पति-पत्नी समेत नाबालिक बेटी का फ्लैट में शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।

सुबह-सुबह अफसरों ने किया घटनास्थल का निरिक्षण किया। पुलिस के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के चौक के अशरफाबाद स्तिथि फ्लैट मे लाश मिली है। कपडे की दुकान चलाने वाले व्यापारी, उनकी पत्नी और बेटी का शव मिला। तीनों लोगों ज़हर ख़ाकर की आत्महत्या की। आत्महत्या करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। मौके पर पुलिस को सुसाइड नोट मिला।

मौके से मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने पुष्टि की है कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। एक पेज के इस सुसाइड नोट में बैंक लोन नहीं भर पाने और पैसा खत्म होने का किया जिक्र किया गया है। शोभित कपड़े की दुकान चलाते थे और आर्थिक कारण से उन्होंने परिवार के साथ जान दे दी है। घटना क्षेत्र के नक्खास स्तिथि अशरफाबाद इलाके की है।

Leave a comment