
Ketki Singh Demand: उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के इलाज के लिए अलग वार्ड होना चाहिए। उनका तर्क है कि जैसे हिंदू त्योहारों के दौरान मुसलमानों को परेशानी होती है, वैसे ही अस्पताल में भी उन्हें दिक्कत हो सकती है। इसलिए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुसलमानों के लिए अलग मेडिकल विंग बनवाना चाहिए।
‘मुसलमानों के लिए अलग वार्ड बने’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मुसलमानों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों में असुविधा होती है। उन्होंने तर्क दिया कि अस्पताल में हिंदू मरीजों के साथ इलाज कराना भी उनके लिए मुश्किल हो सकता है। इसलिए, उनके लिए एक अलग वार्ड बनाना जरूरी है, ताकि वे अपनी सुविधा के अनुसार इलाज करवा सकें।
‘हिंदू मरीजों की सुरक्षा भी जरूरी’
विधायक ने आगे कहा कि अलग वार्ड बनने से हिंदू मरीज भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा, "पता नहीं कौन हमारे खाने में थूक दे।" उनके इस बयान से विवाद बढ़ गया है, और इसे समाज में नफरत फैलाने वाला बताया जा रहा है।
पत्रकारों के सवाल पर विधायक का जवाब
जब पत्रकारों ने पूछा कि बलिया में बन रहे नए अस्पताल में मुसलमानों के लिए अलग वार्ड होगा या नहीं, तो उन्होंने कहा कि वह योगी आदित्यनाथ से इसके लिए अनुरोध करेंगी। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अगर हिंदुओं के साथ इलाज कराने में दिक्कत होती है, तो उनके लिए अलग इंतजाम किया जाना चाहिए।
बयान पर राजनीति गरमाई
इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने इसे समाज को बांटने की राजनीति बताया है। सोशल मीडिया पर भी इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है। हालांकि, बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Leave a comment