
Road Accident In Banda, UP: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामले सामने आया है। बताया जा रहा है कि बांदा के मोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन और सीएनजी ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उससे पहले ही हादसे में शामिल व्यक्ति अपने वाहन के साथ फरार हो गया। पुलिस उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मंगलवार रात करीब 11:00 बजे शहर से एक सीएनजी ऑटो कुछ सवारियों को लेकर पेस्टा गांव बिसंडा जा रहा था। लेकिन रास्ते में गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड कस्बा के पास जमरेही गांव के मोड पर अज्ञात वाहन और ऑटो की टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो में सवार 4 लोग घायल हो गए।
जिसके बाद खुरहंड चौकी पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद घायलों को पास के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने ऑटो चालक समेत अन्य 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक व्यक्ति को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया।
हादसे में मृतकों की पहचान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क हादसे में पेस्टा गांव निवासी 20 वर्षीय ऑटो चालक प्रदीप सिंह, उसके गांव के 12 वर्षीय अमित कुमार पुत्र पप्पू और 40 वर्षीय सद्थू सिंह की मौत हो चुकी है। वहीं, घायल की पहचान 30 वर्षीय रामसनेही के रूप में हुई हैं।
वहीं, इस मामले की जांच कर रहे एएसपी शिवराज ने बताया कि मृतकों के स्वजन को घटना की जानकारी दी गई है। रात में हादसा होने से किस वाहन की भिड़ंत हुई है, इसका अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस इस मामलें की जांच कर रही है।
Leave a comment